भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने दिल्ली जा रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री के सोमवार को उस बयान के खिलाफ भी हंगामा किया, जिसमें मंत्री विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस ने टंट्या मामा भील और गुरु गोविंद सिंह को चोर कहा था। कांग्रेस के विधायकों ने किसान आंदोलन में जा रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने सरकार पर स्कूल में किताबें न बांटे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किताबें कबाड़ में फेंकी जा रही हैं। पहली से पांचवीं तक की किताबें फेंकी गई हैं।
कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बैनर-पोस्टर छीन लिए। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसान नेताओं को भोपाल में टे्रन रुकवाकर गिरफ्तार करने और दूसरे जिलों में ले जाने का विरोध कर रहे थे। कांग्रेस विधायक अपने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर विधानसभा भवन में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा नहीं करने दिया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री की टिप्पणी पर हंगामा
सोमवार को मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल के अभिभाषण पर आए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे, तभी नगरीय प्रशासन एवं विकास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर गुरु गोविंद सिंह और टंट्या मामा को लुटेरा बताने का आरोप लगाया। विजयवर्गीय ने एनसीईआरटी की किताब का जिक्र करने हुए यह बात कही थी। इस मुद्दे पर आज भी विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया।
प्रदेश सबसे ज्यादा बेरोजगारी – कमलनाथ
कमलनाथ ने विधानसभा पहुंचने पर कहा कि आज देशभर में सबसे अधिक बेरोजगारी मध्यप्रदेश में है। यहां सब बेरोजगारी से परेशान हैं। विधायकों के साथ डिनर को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं हर साल विधायकों को भोज देता हूं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मैंने राज्यसभा में जाने के लिए अभी कुछ नहीं सोचा है।
सीधी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज – विजयवर्गीय
आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा में महिला विधायकों को पहले प्रश्न पूछने की व्यवस्था दी थी। सीधी सांसद रीति पाठक ने पूछा कि सीधी में मिनी स्मार्ट सिटी और मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा पर क्या अमल हुआ। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब में कहा कि मिनी स्मार्ट सिटी की प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने का काम प्रक्रिया में है।