Home » 2 फरवरी से आम लोगों लिए खुल रहा अमृत उद्यान, जानें कैसे कर सकते एंट्री और क्या होंगे नियम

2 फरवरी से आम लोगों लिए खुल रहा अमृत उद्यान, जानें कैसे कर सकते एंट्री और क्या होंगे नियम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगो के लिए खुल रहा है। जो 31 मार्च तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान सोमवार को छोडकर बाकी के सभी दिन खुला रहेगा। सप्ताह के एक दिन अमृत उद्यान का रख-रखाब का काम किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान हर साल जब भी आम लोगों के लिए खोला जाता है। तो एक नई थीम के साथ खुलता है।

जानें इस साल अमृत उद्यान की खास थीम

इस बार ट्यूलिप थीम से गार्डन सजा होगा। इस के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम है। जो आम लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगी और यही नहीं राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में पहुँचने वाले लोगों को अलग-अलग किस्म के सुंदर और खूबसूरत मन मोह लेने वाले फूल देखने को मिलेंगे। अमृत उद्यान में इस बार टयूलिप को इस तरह से लगाया गया है कि सूरज निकलने से लेकर ढलने तक टयूलिप खिलते रहेंगे। फिर चाहे आप इन्हें देखने किसी भी समय आएं। आपको यह टयूलिप खिले ही मिलेंगे।

आपको बता दें, कि राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का इतिहास जितना पुराना हैं। उतनी ही पुरानी उस की चर्चा हैं। पहले इस गार्डन का नाम मुगल गार्डन था जिसे  बदल कर अमृत उद्यान कर दिया गया। अमृत उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ हैं इसे राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है। अमृत उद्यान  में  एक ध्यान आकर्षण करने बाली बात यह भी है की यहां एक शीशम का पेड़ भी है जो 225 साल पुराना है. 

कैसे करे एंट्री

आप को बता दें की इस बार राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एंट्री करने के किसी भी तरह की फीस नही लगेगी। यदी आप को और आप के परीवार को यहां जाना है तो आप को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना है और आप आसानी से अमृत उद्यान के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

उद्यान के खुलने और बंद होने का समय

गौरतलब है, आम लोगो के अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेगा। शाम 4:00 के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी।

by Shalini Chourasiya

Anrit udyannew delhiopening for common people

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd