- बाल्टीमोर दुर्घटना को लेकर ‘नस्लवादी’ कार्टून बनाकर जहाज के भारतीय चालक दल को निशाना साधा है।
नई दिल्ली। बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की पुल’ से टकराने वाले मालवाहक जहाज ‘डाली’ के 22 सदस्यीय चालक दल की त्वरित कार्रवाई की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी तारीफ की थी, लेकिन फॉक्सफोर्ड कॉमिक्स ने शर्मनाक हरकत करते हुए बाल्टीमोर दुर्घटना को लेकर ‘नस्लवादी’ कार्टून बनाकर जहाज के भारतीय चालक दल को निशाना साधा है। इस कार्टून को एक्स पर साझा किया गया है। भारतीयों ने इस कार्टून लेकर गहरी नाराजगी जताई है।
बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज ‘डाली’ के टकराने से पटाप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबे फ्रांसिस स्कॉट पुल कुछ ही सेकंड में गिर गया था। इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। जहाज के चालक दल में से अधिकांश भारतीय थे। चालक दल के सदस्यों ने हादसे से पहले मैरीलैंड परिवहन विभाग को जहाज से नियंत्रण खोने की सूचना दे दी थी।
सूचना के महज 90 सेकेंड बाद ही पुलिस अधिकारियों ने पुल पर आवाजाही को रोक दिया। इससे कई लोगों की जान बचाई गई। लेकिन चालक दल के भारतीय सदस्यों की सराहना के बजाय अमेरिकी वेबकॉमिक ने इस दुर्घटना को दर्शाने वाला एक नस्लवादी कार्टून साझा किया।
फॉक्सफोर्ड कॉमिक्स ने वीडियो साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, डाली के अंदर से अंतिम ज्ञात रिकॉर्डिंग। कार्टून में अपमानजनक ऑडियो भी है। यह कार्टून प्रसारित हो गया है। इसमें न केवल भारतीयों का नस्लवादी चित्रण किया गया है, बल्कि जहाज के चालक दल की क्षमता को कम करके दिखाया गया है।
एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, यह शर्मनाक है कि लोग इस दुखद घटना के लिए भारतीय दल का मजाक उड़ा रहे हैं। जबकि गर्वनर ने चालक दल की प्रशंसा की है।