Home » मुरैना में जमीनी विवाद में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

मुरैना में जमीनी विवाद में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

मृतक परिवार के लोगों ने 2014 आरोपी परिवार के 3 लोगों को मार डाला था

मुरैना/भोपाल। प्रदेश के मुरैना जिले के सिहौंनिया थाने के लेपा गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिस परिवार के 6 लोगों की शुक्रवार सुबह हत्या की गई है, उस परिवार के लोगों ने 2014 में आरोपी पक्ष के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी का परिवार गांव छोड़कर दूसरे गांव में रहने चला गया था। कुछ माह पहले ही 2014 के हत्याकांड का आरोपी और आज का मृतक परिवार वापस गांव लौटा था।

गांव लौटने के बाद से ही दोनों पक्षों में फिर विवाद शुरू हो गए थे। आज सुबह दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट चल रही थी, इसी बीच आरोपी पक्ष का एक युवक घर से बंदूक लेकर आया और एक-एक कर नौ लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से तीन महिला और एक व्यक्ति व उसके दो बेटों की मौत हो गई है। जबकि मृतक का एक बेटा व दो अन्य गंभीर रूप से घयल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इन लोगों की हुई मौत

फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पु. सुरेश सिंह तोमर, वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह है।

क्या है पूरा मामला

लेपा गांव के रंजीत तोमर व राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ और रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के दो तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से रंजीत तोमर का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया।

6 people of a family shot dead in land dispute in Morena.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd