Home » यूपी में भाजपा की शानदार जीत, सभी 17 विधायक बीजेपी, ये है नगर पालिका और पंचायतों का हाल

यूपी में भाजपा की शानदार जीत, सभी 17 विधायक बीजेपी, ये है नगर पालिका और पंचायतों का हाल

उत्तर प्रदेश एक बार फिर भगवामय हो गया। यहां पर निकाय चुनाव में एक बार फिर भाजपा सरकार ने अपना परिचम लहरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 सीटों में जीत दर्ज कर ली है। अब यूपी में सभी के सभी महापौर भाजपा के होगें। वहीं समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में चुनाव आयोग से पुनर्गणना कराने की मांग की है। 

ये रहें 17 नगर नियमों के महापौर

सीटजीतेहारे
गोरखपुरभाजपासपा
प्रयागराजभाजपासपा
वाराणसीभाजपाकांग्रेस
मेरठभाजपाAIMIM
फिरोजाबादभाजपासपा
बरेलीभाजपानिर्दलीय
अलीगढ़भाजपासपा
गाजियाबादभाजपाबसपा
अयोध्याभाजपासपा
शाहजहांपुरभाजपासपा
कानपुरभाजपासपा
झांसीभाजपाकांग्रेस
लखनऊभाजपासपा
आगराभाजपाबसपा
मुरादाबादभाजपाकांग्रेस
सहारनपुरभाजपाबसपा
मथुरा-वृंदावनभाजपासपा

नगर पालिका के नतीजें

यूपी की सभी 199 नगर पालिका सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इनमें से बीजेपी 86 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सपा ने 36 सीटों पर बढ़त हासिल की है। वहीं बसपा 19 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशीयों के खाते में 54 सीटें जाती दिख रही हैं। अभी तक 20 जिलों की नगरपालिका का रिजल्ट साफ हो चुका है। वहीं 35 नगरपालिका पर बीजेपी का कब्जा है।

नगर पंचायत सीटों में भी भाजपा

यूपी की सभी 544 नगर पंचायत सीटों पर रुझान आ गए हैं। बीजेपी 204 सीट पर आगे है। सपा भी 171 सीटों की बढ़त पर है। बसपा 51 और कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 74 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। 

अखिलेश यादव ने गोरखपुर में पुनर्गणना कराने की मांग

गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd