Home » राजस्थान में अब बदलेगी कानून व्यवस्था की सूरत, भजनलाल सरकार के इस कदम से मच गई उथल-पुथल

राजस्थान में अब बदलेगी कानून व्यवस्था की सूरत, भजनलाल सरकार के इस कदम से मच गई उथल-पुथल

  • भजनलाल सरकार ने पूरे प्रदेश में लगभग समूचे पुलिस और प्रशासनिक अमले को बदल डाला है।

जयपुर। राजस्थान में अब कानून व्यवस्था बदलने जा रही है। सूबे की भजनलाल सरकार ने इस बार पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव करते हुए एक साथ दर्जनों आईपीएस अधिकारियों को बदल डाला है। इनमें 39 जिलों में तो पुलिस अधीक्षक ही बदल दिए गए हैं। वहीं राजधानी जयपुर और जोधपुर की पुलिस कमिश्नरेट में भी टॉप लेवल की पुलिसिंग को बदल दिया गया है।

भजनलाल सरकार ने 15 दिसंबर को शपथ लेने के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारियों समेत राजस्थान कैडर के आरएएस तथा आरपीएस अधिकारियों को ताश की पत्तों की तरह फेंट डाला है। सत्ता में आने के बाद और लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की भजनलाल सरकार ने पूरे प्रदेश में लगभग समूचे पुलिस और प्रशासनिक अमले को बदल डाला है। एक के बाद एक आ रही तबादलों सूचियों से अधिकारी भी हैरान हैं। भजनलाल सरकार ने दो महीने के होमवर्क के बाद अब पुलिस बेड़े को छेड़ा है। इसके तहत शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी कर दर्जनों ऑफिसर्स को इधर-उधर कर दिया गया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd