78
- तमिलनाडु के सलेम जिले में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य झुलस गए।
नई दिल्ली, तमिलनाडु के सलेम जिले में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों में से दो की पहचान नटसन (50) और सतीश कुमार (35) के रूप में हुई है जबकि मृतक महिला की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। वहीं घटना में झुलसे वसंता (45), मोहन (38), मणिमेगाला (36), माहेश्वरी इस घटना में (32), प्रभाकरन (31) और वृंदा (28) को सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दिये जाने की घोषणा की है।