- राहुल गांधी बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
जम्मू । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वह केंद्र शासित प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन चरणों में होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी एक विशेष विमान में सवार होकर सुबह 10 बजे तक जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रामबन जिले के संगलदान के लिए रवाना होंगे। यहां वह सुबह 11 बजे पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि सांगलदान इलाका जम्मू संभाग (डिवीजन) के रामबन जिले की बनिहाल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। बनिहाल सीट को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। इसके चलते दोनों ही पार्टियों ने यहां से अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
बता दें कि राहुल गांधी संगलदान में एक रैली को संबोधित करने के बाद कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी डूरू विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार जीए. मीर के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस के तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें विकार रसूल वानी, जीए मीर और पीरजादा सईद शामिल हैं। पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीटों और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन ने दो सीटें सीपीआई(एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी हैं। दोनों ही दल एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें आती हैं। इनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू में आती हैं। यहां नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं।