251
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है.
- लोकसभा सचिवालय ने सदस्यता से जुड़ी अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज बहाल कर दी गई. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर बताया. बता दें कि सूरत कोर्ट से मोदी सरनेम केस में सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. हालांकि कोर्ट के फैसले को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सजा के फैसले पर रोक लगा दी. इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो सकती है, जिसे आज लोकसभा सचिवालय ने बहाल कर दिया. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस समेत पूरे I.N.D.I.A गठबंधन में जोश देखा जा रहा है. वहीं सदस्यता बहाल होने से पहले सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि अगर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज बहाल नहीं होती तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. गौरतलब है कि एक तरफ जहां राहुल गांधी की सदस्यता आज बहाल हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की लोकसभा सदस्यता खत्म हो सकती है. उत्तर प्रदेश के इटावा से भाजपा के सांसद रामशकंर कठेरिया को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. कठेरिया को अदालत ने दंगा करने और लोगों को चोट पहुंचाने के एक पुराने मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाई है.