57
- अपराधियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की और इनसे पूछताछ भी की जा रही है।
- अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है।
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए उससे से जुड़े अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है। पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और इनसे पूछताछ भी की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह तलाशी अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ। जिसके बाद से ही गोल्डी बराड़ व उसके रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां सुबह से ही पुलिस की छापामारी जारी है।
राज्य के सभी जिलों में जारी है तलाशी अभियान
पंजाब पुलिस का यह अभियान श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कई पुलिस टीमें इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।
44 ठिकानों पर छापेमारी जारी
बताते चलें कि फिरोजपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस ऑप्रेशन में एसपी डिटेक्टिव सहित 4 डीएसपी और 100 पुलिस कर्मी सर्च अभियान कर रहे हैं। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया की अब तक 13 युवकों को राउंड अप करके पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑप्रेशन गुप्त रूप से चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन की रिपोर्ट आज शाम 5 बजे एडीजीपी को सौंपी जानी है। गोल्डी बरार गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आरोप है कि बराड़ ने ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसे वाला की हत्या की साजिश रची थी।