250
- भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आज तड़के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।
श्रीनगर । भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आज तड़के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दूसरा घायल है। जम्मू (रक्षा) पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ के देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि गढ़ी बटालियन, पुंछ में सुबह करीब दो बजे घात लगाकर संपर्क स्थापित किया गया। सामान्य क्षेत्र देगवार तेरवा में दो व्यक्तियों को एलओसी पार जाते हुए देखा गया। गोलीबारी में एक आतंकी को गिरते हुए, दूसरे को पिंटू नाला की ओर बढ़ते देखा गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इसी तरह रविवार को तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया।