132
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच- 9) पर विजय नगर फ्लाई ओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस से टक्कर हो गई।
गाजियाबाद । मंगलवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। नोएडा के एक निजी स्कूल की बस की टक्कर एक कार से हो गई। उस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। 6 में से 3 बच्चे शामिल हैं। दो लोगों की हालत नाजुक है। हादसा एनएच -9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में हुआ था। मेरठ के धनपुर गांव के रहने वाला परिवार अपनी कार महनिद्रा टीयूवी से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। कार में 4 बच्चे भी सवार थे। तभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच- 9) पर विजय नगर फ्लाई ओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस से टक्कर हो गई। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी के अनुसार बस गलत दिशा से बहुत तेज़ रफ़्तार से आ रही है और तभी सामने से आ रही कार और बस की टक्कर हो जाती है। टक्कर का प्रभाव इतना था की कार में सवार लोग बुरी तरह कार में ही फास गए, जिनको निकालने में पुलिस को कड़ी म्हणत करनी पड़ी। सौभाग्य की ये बात है की हादसे की समय बस में कोई भी बच्चे मौजूद नहीं थे।
पुलिस का क्या कहना है:
पुलिस का ये कहना है की हादसे में नरेंद्र यादव (उम्र:45), उनकी पत्नी अनीता (उम्र:42) और दो बेटे हिमांशु (उम्र:12) और करकित (उम्र:15) की मौत हो गई है। नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (उम्र:38) और बेटी वंशिका (उम्र:7) की भी मौत हुई है, जबकि धर्मेंद (उम्र:48) और उनके बेटे आर्यन (उम्र:8) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया, ”बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर बस को ले कर दिल्ली से लौट रहा था। गाजीपुर में बस के ड्राइवर ने बस में सीएनजी भरवाई और उसके बाद रोड के गलत दिशा पर बस को चला रहा था।” एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का ये भी कहना है की इस हादसे में पूरी गलती बस चालक की है। बताया जा रहा है की बस चालक का नाम प्रेमपाल है। सूत्रों के हिसाब से ये भी सामने आ रहा है की बस चालक बस को करीब आठ किलोमीटर से सड़क के गलत दिशा में चलते आ रहा था। बात ये भी है की बस चालक हादसे के दौरान नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले ली है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। – (आशियान खान)