- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास भवन संख्या सीके 36/22 नंदू फारिया के कुछ भाग को ध्वस्त कराया।
वाराणसी। जर्जर भवन जानमाल की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। नगर निगम ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भी दे चुका है। इसके बावजूद तमाम भवन स्वामी न तो भवनों की मरम्मत करा रहे हैं और न ध्वस्तीकरण।
इसे देखते हुए निगम ने मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास भवन संख्या सीके 36/22 नंदू फारिया के कुछ भाग को ध्वस्त कराया। भवन का एक भाग गत दिनों गिर गया था। वहीं आंशिक रूप से एक भाग गली में लटक रहा था जो राहगीरों की जानमाल के लिए खतरा बना हुआ था।
नगर आयुक्त अक्षत कुमार इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली के जोनज अधिकारी इंद्र विजय को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया। वहीं कुछ पड़ोसी इसका विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए निगम ने प्रवर्तन दल की टीम तैनात कर दी थी। बहरहाल गली में लटक रहे हिस्से को निगम ने गिरा दिया है। वहीं भवन स्वामी शंकुतला देवी को एक सप्ताह के भीतर भवन को गिराने का निर्देश दिया है।