- सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों समेत सात जगहों पर छापेमारी की है।
- अहमदाबाद समेत सात जगहों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है।
नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों समेत सात जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद समेत सात जगहों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी नीट पेपर लीक से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है।
सीबीआई ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
वहीं, हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया। जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि जमालुद्दीन लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल के संपर्क में था। कॉल डिटेल्स और पूछताछ में सीबीआई को पता लगा पेपर लीक में यह प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था।