बिहार में इन दिनों शीतलहर के साथ-साथ सियासी पारा भी लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। इस दौरान राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे। कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें बोलते रहे की तुम हमारे बेटे की तरह हो। हम भी नीतीश कुमार को राजा दशरथ की तरह ही पिता मानते हैं।
लेकिन इनकी मजबूरी रही होगी जैसे राजा दशरथ की रही थी कि भगवान राम को वनवास भेज दिया गया। हालांकि हम इसे वनवास नहीं मानते हैं। हमें तो नीतीश कुमार जनता के बीच भेजा है, उनके सुख और दुख का भागीदार बनने के लिए। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं इस नई सरकार के खिलाफ खड़ा हूं। मैं 9 बार शपथ लेकर इतिहास रचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देना चाहता हूं।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को एक ही टर्म में 3 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, ऐसा इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे। अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पितातुल्य बताते हुए दशरथ बताया।