Home » दिल्ली में कई स्थानों पर हवा की गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’

दिल्ली में कई स्थानों पर हवा की गुणवत्ता अब भी ‘बहुत खराब’

  • दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसमी औसत के बराबर 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता गुरुवार सुबह कई स्थानों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसमी औसत के बराबर 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि आसमान साफ रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह 10 बजे आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और पीएम 10 का स्तर 424 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 भी 397 पर रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। एनओ2 133 पर मध्यम श्रेणी में और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 95 या ‘संतोषजनक’ था। बवाना में पीएम 2.5 का स्तर 424 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि पीएम 10 का स्तर 388 पर, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में और सीओ 78 पर, या ‘संतोषजनक’ स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्ट- 8 में पीएम 2.5 का स्तर 369 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जबकि पीएम 10 का 262 या ‘खराब’ पर दर्ज किया गया, जबकि सीओ 66 पर ‘संतोषजनक’ स्तर पर था। आईटीओ पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। यहाँ पीएम 2.5 का स्तर 387 पर और पीएम 10 का 272 पर,’खराब’ श्रेणी में था, जबकि एनओ2 का 106 पर मध्यम श्रेणी में और सीओ का 80 पर ‘संतोषजनक’ स्तर पर था। ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 का स्तर 368 और पीएम 10 का 306 दर्ज किया गया, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थे, जबकि एनओ2 का स्तर 128 और सीओ का 106 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd