होली के दिन बिलखिरिया इलाके में दंपति पर हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। बिलखिरिया इलाके में होली के दिन बाइक सवार दंपति का रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में घायल महिला का पति भी शामिल है, जिसने यह पूरी योजना बनाकर स्वयं और पत्नी पर हमला करवाया था। पूछताछ में पता चला कि शादी के बाद महिला अपने पति की उसके दोस्तों के सामने बेइज्जत करने लगी थी, जिससे परेशान होकर उसने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मारने की योजना बनाई थी। फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है।
एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले की शिकायत हेमंत सेंगर (26) निवासी गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स ने की थी। हेमंत ने पुलिस को बताया कि होली के दिन 25 मार्च को वह पत्नी मनीषा परमार के साथ खाना खाने के लिए बनारसी ढाबा गया था। ढाबा बंद होने के कारण दोनों बाइक से वापस घर की तरफ लौट रहे थे, तभी इंडेन गैस एजेंसी गोडाउन के पास दो मोटर सायकिलों पर सवार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनके पास डंडे और धारदार नुकीली वस्तु थी। सभी युवकों के शरीर और चेहरे पर रंग लगा हुआ था। बाइक रोकते ही तीन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पत्नी मनीषा ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो दो युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, गर्दन और सीने में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। उसके बाद बहन के साथ दोबारा मिलने पर जान के खत्म करने की धमकी देते हुए पांचों युवक भाग निकले। हेमंत ने राहगीरों की मदद से पत्नी मनीषा को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल महिला से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बेहोशी के कारण बयान नहीं हो पाए। इसके चलते पुलिस ने पति हेमंत की रिपोर्ट पर अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर चाकूबाजी का मामला दर्ज किया था। बाद में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई गई थी।
इस प्रकार हुआ मामले का खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिन्हा ने आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम लगाई थी। जांच के दौरान रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन की काल डिटेल और मुखबिरों से मिली जानकारी पर फरियादी द्वारा बताई गई कहानी पर शंका हुई तो पुलिस ने हेमंत से दोबारा पूछताछ की। बारीकी से पूछताछ करने पर हेमंत ने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी 2024 को उसने मनीषा से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद ही मनीषा दोस्तों के सामने ही उसकी बेइज्जती करने लगी, जिससे उसे बुरा लगने लगा था। इसलिए उसने उसे मारने की योजना बनाई और अपने दोस्त रवि प्रजापति को 50 हजार रुपए में हमला करवाने की बात कही।
रवि ने इस काम में अपने दोस्तों अमन, नीलेश, जितेन्द्र और अरुण को भी शामिल कर लिया। घटना वाले दिन पांचों ने मिलकर हेमंत और उसकी पत्नी मनीषा को रास्ते में रोका और मारपीट की। हेमंत के साथ मामूली मारपीट की, जबकि मनीषा पर घातक रूप से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तीन मोटर सायकिलें, डंडे और अन्य हथियार जब्त किए गए हैं।