भोपाल। बजरिया इलाके में रहने वाली युवती को मोहल्ले में रहने वाला युवक प्रेम करता था। उसने शादी करने को बोला तो युवती ने इंकार कर दिया। इसके बाद युवक ने शादी के लिए दबाव बनाते हुए युवती को जहर पिला दिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय युवती बजरिया थानाक्षेत्र में रहती है। गत 29 मार्च को जहरीला पदार्थ पीने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन तक युवती अस्पताल में युवती अचेत अवस्था में रही जिसके कारण उसके बयान नहीं हो पाए। उसके होश में आते ही पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके कथन लिए।
युवती ने अपने बयान में बताया कि उसके मोहल्ले में विक्की लोधी नाम का युवक रहता है। युवती व विक्की के बीच में बातचीत होती थी। इसी बातचीत को विक्की प्रेम समझने लगा। इसी वजह से उसने एक दिन युवती के सामने शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने शादी करने से मना कर दिया। यह बात युवक को नागवार गुजरी। गत 27 मार्च की रात युवती घर के बाहर बने हुए हुए बाथरुम में गई थी। यहां पर विक्की पहले से छिपा हुआ बैठा था।
युवती के आते ही उसने युवती पर फिर से शादी करने का दबाव बनाया। युवती ने जब शादी से मना किया तो विक्की ने युवती का मुंह खोलकर जहरीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। इसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने विक्की के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया