भोपाल। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ जो हिंदू संगठनों को गालियां दे रहा था। युवक अपने आपको शाहजहांनाबाद के मजदूर नगर का रहने वाला बताते हुए लोगों को चैलेंज दे रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन के लोगों को मिली तो वह थाने पहुंचे और वीडियो प्रस्तुत कर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक शर्मा (27) कृष्णा नगर कालोनी पीपल चौराहा निशातपुरा में रहते हैं और हिंदू संगठन से जुड़े हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। अभिषेक ने शिकायत में बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक बजरंग दल, शिवसेना और आरएसएस समेत अन्य हिंदू संगठनों को गाली-गलौज करते हुए साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़का रहा है। यह युवक खुद को मजदूर नगर शाहजहांनाबाद का रहने वाला बता रहा था। अभिषेक ने जब अन्य लोगों से बातचीत की तो पता चला कि उनके पास इस प्रकार की वीडियो पहुंचा है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने वायरल हो रहा वीडियो भी पुलिस को दिया है। अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर चौबीस घंटे के भीतर आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।