भोपाल। अरेरा हिल्स पर कल देर रात दो लग्जरी गाड़ियों की आमने-सामने से भिड़त हो गई। हादसे में एक कार में सवार मोबाइल कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी कार में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कारोबारी का भाई भी घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कपिल जेठानी (36) पुत्र दौलतराम जेठानी भाग्यश्री अपार्टमेंट लालघांटी में रहते थे।
एमपी नगर में एक मोबाइल शॉप का संचालन करते थे। निजी कार्य को निपटाने के बाद देर रात घर की ओर जा रहे थे। भोपाल कोर्ट के आगे अरेरा हिल्स में उनकी कार को एक फॉरच्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। विंड स्क्रीन में सिर लगने से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। इसके अलावा उनके सीने में भी चोट लगी थी। वहीं दूसरी कार में सवार दो लोगों को चोटे आई हैं। घटना के बाद फारच्यूनर कार पलट गई थी।
पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉचुर्री में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।