भोपाल। मंगलवारा इलाके में एक फुटपाथ पर रहने वाले युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की बताई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पहले दो युवकों द्वारा डंडे से पीटने की बात साकने आई थी। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की। जांच में समाने आया कि इसके पहले तीन अन्य युवकों ने भी उक्त युवक के साथ मारपीट की थी।
पुलिस के मुताबिक अनिल नागर पुत्र महावीर (32) भारत टाकीज के पास फुटपाथ पर रहता था। वह अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था। गुरुवार रात भी वह शराब के नशे में था और पास ही रहने वाले कुछ लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। देर रात बस्ती से बाहर निकले दो युवक उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करने से मना किया। अनिल जब नहीं माना तो दोनों युवकों ने उसकी पिटाई लगा दी और पत्थर से हमला किया। सिर पर पत्थर लगने के कारण अनिल बेसुध होकर गिर गया, जिसके बाद दोनों युवक वहां से भाग निकले। चोट गंभीर होने के कारण अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।