भोपाल। अयोध्या नगर में एक युवक द्वारा पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अब मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। जांच में पता चला है कि पति- पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। पारिवारिक कहल से तंग आकर ही युवक ने अपने परिजनों से अलग रहने का निर्णय लिया था। वह कुछ सालों से पत्नी के साथ परिवार से अलग रह रहा था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दंपति के बीच हुए विवाद की बातों का उल्लेख किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड नोट में लिखी बातों का खुलासा नहीं किया है।
पुलिस के मुताबिक मनोज रघुवंशी (40) अभिनव होम्स अयोध्या नगर में रहते थे और इंडिया पोटाश लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। उनके पिता पुलिस विभाग से रिटायर हैं, जबकि बड़े भाई भोपाल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। परिवार में पत्नी के अलावा 9 साल का एक बेटा है। मनोज पहले माता-पिता और भाई के साथ रहते थे, लेकिन घरेलू कलह के चलते वह अलग रहने लगे थे। पिछले दिनों पत्नी के साथ उनका विवाद हुआ तो दोनों थाने पहुंचे, जहां उनकी काउंसलिंग कराई गई। अगले दिन पत्नी विवाद करने के बाद बच्चे को लेकर मायके चली गई।
गुरुवार दोपहर मनोज घर पर अकेले थे, तभी उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनका एक परिचित घर पहुंचा तो उन्होंने जहर खाने की जानकारी दी। उसके बाद मनोज को इलाज के लिए हबीबगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। घरवालों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।