भोपाल। राजधानी भोपाल में कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों के कार्य और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारियों के बोझ स्वास्थ पर बुरी तरह से पड़ता दिखाई दे रहा है। सोमवार को ड्यूटी के दौरान भोपाल के श्यामलाहिल्स थाना प्रभारी 60 वर्षीय आरके विमल (61) को पैरालिसिस अटैक आ गया। वे घर से ड्यूटी के लिए निकले ही थे। भोपाल के बंसल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी आके विमल सोमवार सुबह स्मार्ट पार्क में ड्यूटी पर जा रहे थे। वे श्यामला हिल्स स्थित अपने आवास से उतर ही रहे थे कि सीढिय़ों पर पैर लडख़ड़ाया और वे गिरने लगे। तभी घर वाले मौके पर पहुंचे और घर के बाहर मौजूद सरकारी वाहन चालक को लेकर अस्पताल पहुंचे।
दोपहर बड़ी अस्पताल हुए रेफर
यह घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है। अटैक आने के बाद परिजन उन्हें लेकर स्मार्ट सिटी अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद उन्हें दवाइयां दी गईं। दोपहर करीब एक बजे उन्हें लेकर परिजन बंसल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। टीआई विमल को बंसल अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां विषय विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी की हालत स्थित बताई जा रही है।