Home » मुख्यमंत्री ने कहा- हल्दी घाटी की मिट्टी अमूल्य निधि, इसका मान-सम्मान कभी नहीं जाने दूंगा

मुख्यमंत्री ने कहा- हल्दी घाटी की मिट्टी अमूल्य निधि, इसका मान-सम्मान कभी नहीं जाने दूंगा

प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप लोक बनाया जाएगा, जिसमें स्मारक के साथ महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक सहित 7 सहयोगियों की मूर्तियों और उनका योगदान बताया जाएगा। स्कूली पाठ्यक्रम में छात्रों को महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रदेश में महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड का गठन होगा, जिसके मार्गदर्शन बोर्ड में महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के द्वारा नामांकित किए गए व्यक्तियों को भी शामिल किया जाएगा। यह बड़ी घोषणएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित ‘सूरवीरों के प्राकट्यÓ दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने समारोह से पहले भोपाल में मनुआभान की टेकरी पर स्थापित महारानी पद्मावती की 15 फीट ऊंची का अनावरण किया।

महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी को प्रेरणा देता है। ईमानदारी और सच्चाई से समाज के सभी वर्गों की सेवा करना, प्रगति और विकास के रास्ते पर प्रदेश को अग्रसर करने की प्रेरणा भी हमें महाराणा प्रताप से मिलती है। महाराणा प्रताप शौर्य, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के साथ वैभवशाली, गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण के प्रतीक भी हैं। 

अवकाश ऋण उतारने का एक प्रयास

महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित करने को मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शूरवीरों की धरती है। ऐसे वीर पुरुषों के जन्म-दिवस पर अवकाश देना, उनका ऋण उतारने का एक प्रयास मात्र है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप की प्रतिबद्धता का स्मरण करते हुए कहा कि यह मेरा प्रण है कि जो भी लोग हमारे देश और प्रदेश के हितों से खिलवाड़ करेंगे वह छोड़े नहीं जाएंगे। आतंकवादियों को समाप्त करना हमारा धर्म है।

यह माटी शौर्य को याद दिलाएगी

महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा हल्दी घाटी की मिट्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने मिट्टी की पोटली को माथे से लगाते हुए कहा कि यह मेरे जीवन की अमूल्य निधि है। हल्दी घाटी की मिट्टी से पवित्र कुछ भी नहीं है, यह भारत के शौर्य और वीरता की प्रतीक है। इस माटी का मान-सम्मान और शान कभी जाने नहीं दूंगा। यह माटी सदैव महाराणा प्रताप के शौर्य की याद दिलाएगी और सही दिशा में कार्य के लिए निरंतर प्रेरित करती रहेगी।

प्रेरणादायी होगी पद्मावती की प्रतिमा

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर और महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़  के साथ मनुआभान की टेकरी पर स्थापित महारानी पद्यमावती की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारतीय शौर्य एवं पराक्रम की प्रतीक महारानी पद्मावती की प्रतिमा स्थापना से एक संकल्प पूरा हुआ है। महारानी पद्मावती ने अपने स्वाभिमान और देश के गौरव की रक्षा के लिए स्वयं को अग्नि में समर्पित कर दिया। उनकी मूर्ति स्थापित करने के साथ ही इस स्थल को विकसित किया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी महारानी के संघर्ष से प्रेरणा ले सकें और अपनी धर्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों को न भूलें। महारानी पद्मावती की मूर्ति का प्रारूप एलएन भावसार द्वारा तैयार किया गया और मूर्तिकार प्रभात राय हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd