भोपाल। तलैया इलाके में रहने वाला दुष्कर्म का एक आरोपी पुलिस को देख भागने के लिए मकान की खिड़की से कूद गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हाथ-पैर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक युवक के खिलाफ रविवार को दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम तलैया स्थित आरोपी के घर पहुंची।
पुलिस को देख आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मकान की पीछे वाली खिड़की से कूद गया। करीब पंद्रह फीट की ऊंचाई से कूदने के कारण उसके हाथ पैरों में गंभीर चोट आई, जिसके कारण वह भाग नहीं पाया और पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। चोट लगने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ तलैया थाने में भी बलात्कार समेत कई मामले पहले से दर्ज हैं।