भोपाल। कोहेफिजा इलाके में आठ साल की बच्ची का गला रेतने वाले सौतेले पिता को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसे पांच फरवरी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इधर बच्ची के सगे पिता को उड़ीसा से भोपाल बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। सगा पिता बच्ची का पालन पोषण करने के लिए तैयार होगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर हमले में घायल हुई बच्ची का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उसके स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार टीला जमालपुरा निवासी तेजसिंह (40) एक टेंट में काम करता था।
बीती 29 जनवरी की रात करीब नौ बजे वह अपनी सौतेली बेटी प्रीति लोधी (8) को बड़े पिताजी के घर ले जाने का कहकर घर से निकला था। रास्ते में सेफिया कालेज ग्राउंड के पास वह बेटी का मुंह दबाकर झाड़ियों के पास लेकर पहुंचा और कटर से उसका गला रेत दिया। उसके बाद बच्ची को झाड़ियों में फेककर भाग निकला था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी तरह बच्ची सड़क तक पहुंची, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तेजसिंह लोधी को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि ठीक दो साल पहले तेजसिंह ने बच्ची की मां संगीता की भी चरित्र संदेह के चलते इसी स्थान पर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी।
बच्ची का गला काटते समय उसने बोला था कि जैसे ही तेरी मां को ऊपर पहुंचाया है, वैसे ही तुझे भी पहुंचा दूंगा। बच्ची बार-बार अपनी मां के बारे में पूछती थी, इसलिए उसने उसे भी रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
उड़ीसा में है बच्ची सगा पिता और अन्य परिजन
एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि बच्ची की मां संगीता उड़ीसा की रहने वाली थी। तेजसिंह काम के सिलसिले में उड़ीसा गया था, तभी संगीता से उसकी मुलाकात हुई थी। संगीता अपनी बच्ची को लेकर उसके साथ आ गई थी। बच्ची का सगा पिता और मामा समेत अन्य परिजन उड़ीसा में हैं। पुलिस ने उसके पिता से संपर्क कर भोपाल आने का बोला है, लेकिन परिजन भोपाल नहीं आना चाहते हैं।
उनका कहना है कि बच्ची को उड़ीसा लाकर छोड़ दिया जाए। अब आगे प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर पिता को भोपाल बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी सौतेले पिता का रिमांड समाप्त होने के बाद पांच फरवरी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।