भोपाल। शाजहांनाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अधेड़ मरीज ने बीती रात दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे इलाज के लिए दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। मृतक को उसके परिजन सीने में दर्द उठने के कारण इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक विष्णु प्रसाद चौधरी (56) नसरुल्लागंज जिला सीहोर के रहने वाले थे। वह और उनका परिवार मजदूरी करता है। दो दिन पहले अचानक विष्णु के सीने में दर्द उठा तो परिजन उन्हें इलाज के लिए नसरुल्लागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां तीन यूनिट ब्लड चढ़ाने के बाद उन्हें सीहोर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। सीहोर में भी एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और आगे के इलाज के लिए हमीदिया के लिए रैफर किया। परिजन उन्हें हमीदिया लेकर आ रहे थे, तभी किसी ने बताया कि रायल मार्केट स्थित एबीएम अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज होता है, इसलिए परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां इलाज शुरू होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। मंगलवार रात उन्होंने भोजन किया और उसके बाद कहने लगे कि घर चलना है। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर जैसे ही उन्हें डिस्चार्ज करेंगे, वैसे ही घर लेकर चलेंगे।
देर रात अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
मंगलवार रात करीब बारह बजे विष्णु प्रसाद ने बेटे को बताया कि वह शौच करने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद वह अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंचे और खिड़की की कांच हटाकर नीचे छलांग लगा दी। सिक्योरिटी गार्ड और नीचे खड़े लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। उसके बाद विष्णु प्रसाद को इलाज के लिए इमरजेंस वार्ड में भर्ती कराया। बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। करीब पच्चीस फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।