भोपाल। हबीबगंज इलाके में स्थित छह नंबर स्टॉप के पास कबीला बस्ती में चार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक युवक के सीने पर मुक्का मार दिया, जिससे उसे हार्ट अटैक आ गया। घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले की वजह पैसों का लेन-देन होना बताय जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कल रात करीब नौ बजे 6 नंबर स्थित कबीला इलाके में चार बदमाश हथियारों से लैस होकर घुसे थे।
आरोपियों का कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले इकबाल नाम के एक युवक से उनका पैसों का लेन देन था। इसी बीच उन्हें इकबाल का बड़ा भाई हाजी निसार मिल गया तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आबिदा बी की शिकायत पर यश, हर्ष मेहरा, करण प्रजापति और शिवा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया।
मुक्का मारने पर अधेड़ को आया अटैक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रास्ते से गुजरने वाले 55 वर्षीय सत्तार को बदमाशों ने सीने पर मुक्का मार दिया गया। जिसके बाद तुरंत ही उनको हार्ट अटैक आ गया। उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों की माने तो सत्तार को मालीपुरा स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचाना के तुरंत बाद इलाके के लोग बड़ी संख्या में हबीबगंज थाने पर पहुंच गए थे।