भोपाल। शाहपुरा इलाके के होटल के स्कवायर में युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी कुनाल ठाकुर को गुरुवार को अरेरा कॉलोनी के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह बात सामने आई थी कि कुनाल ने ही युवती को होटल में छोड़ा था। वह सैक्स रैकेट के हिस्से की तरह काम कर रहा था। होटल में युवती की रितुल पांडे ने हत्या कर दी थी। शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 13 अप्रैल को होटल के स्कवायर में 27 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में चार आरोपी रितुल पांडे, इंद्र बहादुर, सागर व योगेश को गिर तार कर लिया गया था। आरोपी महिला महक यादव की तलाश में तीन टीमें जुटी हैं। आरोपी कुनाल ठाकुर को गुरुवार की सुबह गिर तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान यह भी पता चला था कुनाल ने पुलिस को बताया कि महक यादव गिरोह की किसी भी कॉल गर्ल की बुकिंग होने पर उसे ग्राहक तक छोडऩे और वहां से वापस लाने की जि मेदारी उसकी होती थी।
प्रति लड़की की बुकिंग चार से पांच हजार रुपए में होती थी। पिक एण्ड ड्रॉप करने के लिए से कमाई का दस प्रतिशत यानी 4000 रुपए में 400 सौ रुपए उसे मिलते थे। पुलिस उससे गिरोह के अन्य सदस्यों सहित महक यादव के संबंध में पूछताछ कर रही है।