भोपाल। सोमवार देर रात बड़े तालाब से बरामद हुए युवक के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक रायसेन का रहने वाला था और बारहवीं का छात्र था। करीब पंद्रह दिन पहले वह पिपलानी में रहने वाली अपनी बुआ के घर आया था। रविवार को दोस्त से मिलने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अमित लोधी (17) मूलत: उदयपुरा जिला रायसेन का रहने वाला था और बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। करीब पंद्रह दिन पहले वह पिपलानी में रहने वाली अपनी बुआ तुलसीबाई के घर आया था। रविवार को रिश्ते के चाचा के साथ घूमने के लिए निकला था। प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर वह बाइक से उतर गया और दोस्त के घर अशोका गार्डन जाने का कहकर चाचा को वापस घर भेज दिया। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अमित का जब कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को घरवालों ने अशोका गार्डन थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर तलैया पुलिस ने सोमवार देर रात बड़े तालाब से अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी।
शव का हुलिया और फोटो सभी थानों को भेजा गया, जिसके बाद परिजनों से संपर्क हुआ। मर्चुर पहुंचकर परिजनों ने लाश देखी तो उसकी पहचान अमित के रूप में हो गई। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन का कहना है कि अमित के लिए भोपाल शहर नया था और वह वीआईपी रोड कैसे पहुंच गया, यह समझ से परे है। मामले की जांच कर रहे एएसआई अखिलेश जोठे ने बताया कि अमित का मोबाइल नहीं मिला है। उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है।