Home » बरकतउल्ला विवि की अतिथि व्याख्याता के साथ एचओडी ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बरकतउल्ला विवि की अतिथि व्याख्याता के साथ एचओडी ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भोपाल। राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्वालय के एक विभाग में पदस्थ एक महिला अतिथि व्याख्याता ने अपने ही विभाग के एचओडी के खिलाफ छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला ने बागसेवनिया थाने में आरोपी एचओडी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला भोपाल की रहने वाली है और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एक विभाग में बतौर अतिथि व्यख्याता पदस्थ है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2008 से यहां पदस्थ है।

वर्ष 2014 में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अच्छेलाल नाम के व्यक्ति की पदस्थापना हुई। अच्छेलाल पदस्थापना के वर्षों बाद तक तो सामान्य व्यवहार करते रहे, कभी-कभी ही अजीत व्यवहार करते थे, जिसकी वजह से मैं असहज महसूस करती थी। लेकिन जब उन्हें विभाग का एचओडी बना दिया गया, उसके बाद से उनका व्यवहार मेरे प्रति बदलने लगा।

फरवरी 2022 से कर रहे परेशान

महिला ने एफआईआर में लिखाया है कि वर्ष 2018 में उन्हें एचओडी बनाया गया था, लेकिन फरवरी 2022 को एक दिन मैं उनसे घर जाने के लिए पूछा तो बोले एचओडी का आदेश मानकर अभी बैठक जाओ, कुछ देर बाद घर जाना। इसके बाद वे मेरे पास आए और घूरने लगे, फिर मुझे गलत तरीके से टच करने लगे। इसके बाद मैंने शोर मचाया तो कुछ और लोग आ गए। मुझे नौकरी से निकलने की धमकी देकर अच्छेलाल ने चुप करा दिया था।

2022 में हटाया, 2023 में दोबारा पदस्थ

महिला ने पुलिस को बताया कि एचओडी अच्छेलाल ने मुझे 2022 में फर्जी तरीके से आरोप लगाकर हटा दिया, लेकिन जुलाई 2023 में तत्कालीन कुलपति ने योग्यता के आधार पर मुझे फिर से काम पर रखा। इसके बाद वे फिर एक दिन मुझे अकेले पाकर मेरे साथ बदतमीजी की और धमकी देते हुए मुझे धक्का दिया और गलत तरीके से टच करने के साथ गंदे इशारे और कमेंट्स करते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd