Home » बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हॉकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हॉकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

गढ़ी थाना के चकरवाहा जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही कोबरा 207 और हॉकफोर्स की संयुक्त टीम के सामने टिक न सके नक्सली

by- Abhay sharma
भोपाल। मध्यप्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान नक्सलियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश पुलिस की हॉकफोर्स को एक और बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 8 फरवरी को बालाघाट जिलेे के गढ़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चकरवाहा जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही कोबरा 207 और हॉकफोर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। कोबरा 207 और हॉकफोर्स द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल में भाग गए। इस मुठभेड़ में कोबरा 207 और हॉकफोर्स का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ। नक्सलियों के पास से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से बनाए गए कुकर बम को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त यहां से सर्चिंग टीम ने भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली दैनिक सामग्री, दवाइयां आदि भी बरामद किए। सर्चिंग टीम द्वारा जंगलों में नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

कुछ इस तरह चला घटनाक्रम
गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकरवाहा जंगल क्षेत्र में 15 से 20 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना कोबरा 207 और हॉकफोर्स को मिली। नक्सल विरोधी अभियान के तहत कोबरा 207 और हॉकफोर्स की संयुक्त सर्चिंग टीम जंगल में माओवादियों की तलाश में निकली। 8 फरवरी को सुबह तकरीबन 9 बजे चकरवाहा जंगल क्षेत्र में सर्चिग एवं एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही के दौरान माओवादियों ने सर्चिग पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस सर्चिग पार्टी की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई से डरकर माओवादी घने जंगल में भाग गए। घटना उपरांत हॉकफोर्स की पार्टी द्वारा घटनास्थल पर सर्चिग की गई। यहां से कुकर बम, नक्सल टेंट, बैटरी, वायर, दवाइयां, कुल्हाड़ी, खाना बनाने के बर्तन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद कर नक्सलियों को आर्थिक एवं सामरिक रूप से नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के द्वारा गहन सर्चिग की जा रही है।

माओवादियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों के तहत वर्ष 2023 में तीन बड़ी कार्रवाई की गई हैं। इन कार्रवाइयों में हॉकफोर्स ने 2 महिला नक्सलियों सहित 4 हार्डकोर नक्सलियों को धराशायी किया है। इन सभी नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अतिरिक्त अगस्त 2023 में मध्यप्रदेश पुलिस ने जबलपुर शहर से नार्थ बस्तर तथा आरकेबी डिविजन की मास संगठन का प्रभारी एसजेडसीएम अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को उसकी पत्नी एसीएम रेमती के साथ गिरफ्तार किया था।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd