ग्वालियर में 72 वर्षीय बुजुर्ग को उसी के बेटे और पोते ने दोस्तो के साथ मिलकर जान से मारने की कोशिश की हालाकि बुजुर्ग बच गया और अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला मुरार थाना इलाके के घोसीपुर की है जहां पोते के शादी दादा के शामिल न होने से उसके साथ पिता और बेटे ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने के लिए सिर पर पत्थर पटक दिए। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग निकलें।
बुजुर्ग का शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 24 घंटे बाद उसे होश आया।
क्या है पूरा मामला
मामले के प्राथामिक जांच में परिवारिक रंजिस का मामला लग रहा। दरअसल जब 72 साल के प्रताप सिंह पाल अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी उसका बेटा रामबरन और पोता आकाश दोस्तों के साथ आएं और गाली गलौज करने लगे। परिवार के अंय लोग जब बाहर आकर विरोध किया तो उन लोगों ने एक बड़ा पत्थर उठाकर दे मारा।
विवाद का मुख्य कारण दादा का पोते के शादी में न होना बताया जा रहा है। जिसमें उन्होने कहा कि कुछ महीनों पहले रामबरन और उनके पिता में झगड़ा हुआ था और तब से उनके बीच बातचीत बंद थी। अब जब उसने शआदी की तब भी बब्बा की उपस्थिति न होने से नाराज हुए और मारपीट कर दी।
पुलिस ने क्या कहा
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें आरोपी पोते को पकड़ लिया है। जबकि बेटे समेत अन्य आरोपी की तलाश कर रहे हैं।