Home » उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में एमपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में एमपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

  • उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में रीवा में एमएपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने एनएच-30 के रीवा बाईपास खंड के फ़ोर-लेन का कार्य, एनएच-39 के सीधी-सिंगरौली सेक्शन के शेष कार्य और एसएच-57 रीवा-शहडोल से टेटका मोड़ खंड के 2-लेन कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

गोविन्दगढ़ से बधवार मार्ग का होगा उन्नयन

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली मार्ग में गोपद पुल और एप्रोच रोड के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इससे कनेक्टिविटी पूर्ण हो और आवागमन चालू हो सके। उन्होंने एसएच-57 कार्य में गोविन्दगढ़ से बधवार मार्ग के उन्नयन कार्य को शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में टेक्निकल एडवाइज़र, एमपीआरडीसी श्री अखिलेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री आरपी सिंह, श्री सुनील जैन, श्री बीएस मीना सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd