by-Abhay sharma
भोपाल । राज्य सरकार ने हरदा से हटाए गए कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार कंचन के स्थान पर अफसरों की पदस्थापना कर दी है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा कलेक्टर को भी बदल दिया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम मोहन यादव के छिंदवाड़ा के गांव में नाइट हाल्ट से पहले हटाया गया है और इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इस तरह मोहन सरकार में अब तक 11 कलेक्टर बदले जा चुके हैं।
जीएडी द्वारा जारी आदेश में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य जैन को हरदा कलेक्टर बनाया गया है। यह उनकी पहली कलेक्टरी है। इसी तरह राज्यपाल के परिसहाय की जिम्मेदारी निभा रहे 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव चौकसे को हरदा एसपी बनाया गया है। राज्यपाल के परिसहाय के पद पर भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 शशांक को पदस्थ किया गया है।
संगठन ने कहा कोई शिकायत नहीं, मतदाता सूची फाइनल होते ही सरकार ने किया पहला आदेश
छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प के स्थान पर शीलेंद्र सिंह को छिंदवाड़ा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुष्प की पदस्थापना शीलेंद्र सिंह के स्थान पर की गई है और उन्हें अपर सचिव सामाजिक न्याय और निशक्तजन विभाग पदस्थ किया गया है। पुष्प को हटाने को लेकर इसलिए भी चर्चा है क्योंकि दो दिन पहले सीएम यादव छिंदवाड़ा में नाइट हाल्ट करने वाले थे लेकिन उसी दिन हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते सीएम यादव ने दौरा स्थगित कर दिया और बाद में जाने का फैसला किया। अब वे बाद में छिंदवाड़ा के गांव में नाइट हाल्ट करेंगे। कलेक्टर पुष्प के तबादले को लेकर छिंदवाड़ा बीजेपी संगठन के नेताओं का कहना है कि संगठन की ओर से छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई थी, यह सरकार का प्रशासनिक फैसला है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ है और इस बार इस लोकसभा सीट पर बीजेपी हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है। इसलिए प्रशासनिक जमावट के लिए यह बदलाव तब किया गया है जब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य खत्म हो गया है और मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है।
संदीप यादव प्रमुख सचिव जनसंपर्क, चार आईएएस बने पीएस
सामान्य प्रशासन विभाग ने चार आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों की पदस्थापना यथावत रखी गई है। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार शोभित जैन सदस्य सचिव मध्यप्रदेश खाद्य आयोग, विवेक पोरवाल ओएसडी सह प्रमुख राजस्व आयुक्त तथा आयुक्त भू अभिलेख व पदेन प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, संदीप यादव को प्रमुख सचिव विमानन, जनसंपर्क व आयुक्त जनसंपर्क विभाग, सोनाली पोक्षे वायंगणकर को ओएसडी सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी विभाग में प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत कर यथावत पदस्थ रखा गया है।