भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने कोतवाली स्थित घनी आबादी के बीच एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास अवैध रूप से रखे 110 देशी राकेट जब्त किए हैं। दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त राकेश आतिशबाजी के लिए तैयार किए गए थे। पिछले दिनों हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी ने भोपाल में अवैध रूप से पटाखों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गत दिवस क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कोतवाली स्थित घनी आबादी के बाज एक व्यक्ति आतिशबाजी के लिए देशी राकेट बनाकर बेचने का काम करता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहे संदेही व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम पुरुषोत्तम साहू उर्फ परसू (50) निवासी कोतवाली बताया। उसके पास मौजूद प्लास्टिक की थैली को खोलकर चैक करने पर अंदर देशी राकेट के बंडल बंधे मिले। गिनती करने पर कुल 110 देशी राकेट जब्त हुए। पुलिस पूछताछ में पुरुषोत्तम ने बताया कि उक्त राकेट आतिशबाजी के लिए तैयार किए गए हैं।
पुलिस ने जब उससे पटाखा बनाने और विक्रय करने का वैध लायसेंस मांगा तो वह नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उक्त पटाखे जब्त कर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।