भोपाल। लिंक रोड क्रमांक एक पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बुलेट पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय एक युवक का सिर डिवाइडर से टकराया था, जबकि दूसरा उछलकर सिर के बाल सड़क पर गिरा। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करे के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक संजय मोया (22) प्रेमपुरा गांव थाना कमला नगर में रहता था और एम्स अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। बटालियन में रहने वाला विशाल मरावी (25) भी उसके साथ ही काम करता था। रविवार को दोनों कैंटीन के मैनेजर की बुलेट बाइक लेकर निकले थे। शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों एमपी नगर से न्यू मार्केट की तरफ जा रहे थे। लिंक रोड नंबर एक स्थित उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान संजय उछलकर सड़क पर गिरा, जबकि बाइक चला रहे विशाल का सिर डिवाइडर से जाकर टकराया।
राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। विशाल मूलत: बैतूल का रहने वाला बताया गया है। उसके पिता पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं और फिलहाल जबलपुर में पदस्थ बताए गए हैं।