भोपाल। नगर निगम के अतिक्रमण विरोध दस्ते द्वारा सड़क किनारे लगा सब्जी का ठेला हटाने से नाराज युवक पालीटेक्निक चौराहा स्थित टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने परिजनों की मदद से उसे समझाईश दी, जिसके बाद वह सकुशल नीचे उतर आया। युवक को टावर पर चढ़ा देख राहगीर रुक गए, जिससे चलते चौराहे के चारों तरफ जाम लग गया। इस दौरान एक एम्बुलेंस भी जाम में काफी देर तक फंसी रही। पुलिस ने वाहनों को निकलवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार बैरसिया इलाके में रहने वाला कमल यादव (40) यहां किलोल पार्क के पास रहता है और सब्जी का ठेला लगाता है। गुरुवार को वह रेतघाट के पास सड़क किनारे सब्जी का ठेला लेकर खड़ा हुआ था, तभी नगर निगम के अतिक्रमम विरोध अमले ने उसका ठेला जब्त कर लिया। नगर निगम का कहना था कि वह सड़क पर अतिक्रमण कर रहा है, जिसके कारण यातायात में बाधा पैदा हो रही है। काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब निगम ने कमल का ठेला नहीं लौटाया तो वह नाराज हो गया। रेतघाट के बाद वह सीधे पालीटेक्निक चौराहा पहुंचा और करीब 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर जाकर चढ़ गया।
सूचना मिलते ही श्यामला थाने की पुलिस, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच कमल की पत्नी और बच्चे भी पहुंच गए। परिजनों की मदद से कमल को समझाईश दी गई, जिसके बाद वह सकुशल नीचे उतर आया। कमल का कहना था नगर निगम वाले अतिक्रमण के नाम पर उसे आए दिन परेशान करते हैं।