148
- एक विशेष रथ भी रोड शो के लिए पार्टी द्वारा तैयार करवाया जा रहा है।
- डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए भी तय किया गया है।
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कल इंदौर में रोड शो होना है, जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने तो शुरू कर ही दी, वहीं भाजपा भी पूरी ताकत से जुटी है। एक विशेष रथ भी रोड शो के लिए पार्टी द्वारा तैयार करवाया जा रहा है। शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुताबिक 200 से अधिक स्वागत मंचों से इंदौरी परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक रहेगा। मुख्यमंत्री अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनने वाले 350 करोड़ के एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद 25 दिसंबर को डॉ. यादव का रोड शो प्रस्तावित किया था, जो बाद में मंत्रिमंडल गठन के चलते निरस्त हो गया था। उसे अब कल आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह रोड शो किया था, लगभग वही डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए भी तय किया गया है। कल कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रोड शो के रूट का अवलोकन किया। बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजबाड़ा तक इस रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मंच, फिल्म प्रदर्शन, विद्युत व्यवस्था, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। रणदिवे के मुताबिक कल लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बड़ा गणपति आकर पूजा-अर्चना के बाद रोड शो में शामिल होंगे। इसके लिए विशेष रथ भी तैयार किया गया है, ताकि सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि इस पर सवार हो सकें। बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक यह रोड शो रहेगा, जिसमें 200 से अधिक स्वागत मंचों के माध्यम से मुख्यमंत्री पर फूल बरसाए जाएंगे और जगह-जगह उनका अभिनंदन किया जाएगा। तत्पश्चात राजबाड़ा पहुंचकर मां अहिल्या की प्रतिमा पर लोकार्पण के साथ यह रोड शो समाप्त होगा। फिर मुख्यमंत्री 350 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअली लोकार्पण कर सभा को संबोधित भी करेंगे।