फॉर्म हाउस के स्वीमिंग पूल में नहाते समय हुआ हादसा
भोपाल। भोपाल के भीम नगर में रहने वाले युवक की रायसेन बायपास स्थित फॉर्म हाउस में बने स्वीमिंग पूल में डूबने के कारण मौत हो गई। कोलार में रहने वाले एक ठेकदार अपने परिवार व मित्रों के साथ यहां पर रंगपंचमी बनाने के आए थे। युवक उनका परिचित तथा वह गाड़ी चलाना भी जानता था। इसलिए उसे बतौर ड्रायवर ले जाया गया था। सूचना मिलने के बाद रायसेन की कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच जांच शुरू कर दी है।
रायसेन के कोतवाली थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि भोपाल के कोलार रोड में रहने वाले आशीष बातवा ठेकेदारी करते हैं। शनिवार को वे अपने परिवार व पारीवारिक मित्रों को लेकर रंगपंचमी मनाने के लिए रायसेन में बायपास स्थित मेंगो ट्री फॉर्म हाउस पर पहुंचे थे। वे अपने साथ भीम नगर में रहने वाले सागर जंजाले को बतौर ड्रायवर अपने साथ ल गए थे। यहां पहुंचने वालों में महिला व बच्चों समेत करीब 26 लोग शामिल थे। दिन भर सभी ने जमकर रंग खेला। शराब के शौकीन लोगों ने इस दौरान शराब भी पी। पार्टी देर रात तक चलती रही। रात में सभी लोग फॉर्म हाउस में बने स्वीमिंग पुल पर पहुंचे। रात करीब एक बजे तक सभी लोग यहां पर स्वीमिंग पूल में मस्ती करते रहे।
रात करीब दो बजे जब सभी लोग वापस जाने लगे तो आशीष जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें सागर वहां पर नहीं दिखा। सभी जगह तलाश करने पर जब वह नहीं दिखा तो स्वीमिंग पूल में देखने पहुंचे। यहां पर सागर जंजाले की लाश पानी के भीतर दिखाई दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
सागर जंजाले के डूबने की घटना फॉर्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस का कहना है कि परिवार से अलग बैठकर उसने शराब पी थी। इसके बाद वह नशे की हालत में वह स्वीमिंग के उस हिस्से में कूद गया जहां पर गहराई ज्यादा थी। सागर को तैरना नहीं आता था। इसलिए वह पूल में उतरने के तुरंत बाद ही पानी में डूब गया।