Home » कन्या विवाह योजना में 49 के स्थान पर 51 हजार मिलेंगे, सोनकच्छ में सीएम शिवराज ने की घोषणा

कन्या विवाह योजना में 49 के स्थान पर 51 हजार मिलेंगे, सोनकच्छ में सीएम शिवराज ने की घोषणा

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना की राशि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अभी तक इस योजना के तहत 56 हजार रुपए का प्रावधान था, जिसमें 49 हजार रुपए नवविवाहिता को मिलते थे, 6 हजार रुपए आयोजक संस्था को व्यवस्था के खर्च के लिए मिलते थे। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित समारोह में राशि बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में अब 49 हजार के स्थान पर 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन में जहां स्व-सहायता समूह के रूप में संगठित महिलाओं को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए सरकार सहायता दे रही हैं वहीं लाड़ली बहना जैसी योजना से उन्हें आगामी 10 जून से प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि दी जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अभी तक प्रदेश की 44 लाख 90 हजार बेटियों को लखपति बनाया है। मुख्यमंत्री ने सोनकच्छ में लगभग 90 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अधिकार पत्र और अन्य योजनाओं का लाभ वितरित किया। मुख्यमंत्री ने यहां कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया है।

लाड़ली योजना भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है

सोनकच्छ में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल योजना नहीं भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है। प्रदेश में हर क्षेत्र में बहनों को सशक्त बनाया जा रहा है। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण, सम्पत्ति की रजिस्ट्री में स्टॉम्प शुल्क में छूट जैसी योजनाओं ने बहनों को सशक्त बनाया है। हमारा प्रयास है कि हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपये महीना हो। बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। देवास जिले में 2 लाख 80 हजार बहनों के फार्म लाड़ली बहना योजना में भरे गये हैं। बहनों संबंधी योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिये हर गांव एवं वार्ड में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है।

कांग्रेस की झूठी घोषणा से किसान डिफाल्टर हो एग

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी झूठी घोषणा से ही ऐसे किसान जो ऋण नहीं भर पाए और डिफाल्टर हो गए। ऐसे किसानों की ब्याज राज्य सरकार भर रही है। देवास जिले में लगभग 38 करोड़ का ऋण माफ किया जाएगा।

लैंड पूलिंग योजना निरस्त

मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कई किसानों ने लेण्ड पूलिंग योजना के प्रति असहमति व्यक्त की है, अत: उसे निरस्त किया जाता है। संबंधित भूमि की खरीदी-बिक्री पुन: चालू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने देवास जिले के टोंककला में पुलिया निर्माण, 52 गांवों को जोड़े जाने, मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने पीपलरावां में भी मिनी स्टेडियम  बनाने की घोषणा की है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd