भोपाल। हनुमानगंज इलाके में बीती रात तेरह साल के एक बालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसकी सब्जी मंडी स्थित एक खंडहरनुमा मकान से बरामद हुई। बालक एक दिन पहले परिजनों को बगैर बताए गायब हुआ था, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस के मुताबक मूलत: परासियसा जिला छिंदवाड़ा निवासी राकेश बरैया यहां भारत टाकीज ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ पर रहता है। उसके साथ पत्नी चंदाबाई और बच्चे भी फुटपाथ पर ही रहते हैं। बरैया दंपति छोटा-मोटा काम करके परिवार की गुजर बसर करते हैं।
गुरुवार दोपहर राकेश का 13 साल का बेटा अभय बरैया बगैर बताए कहीं चला गया था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह डायल 100 पर सूचना मिली कि सब्जी मंडी स्थित एक खंडहरनुमा मकान में किसी बच्चे की लाश पड़ी है। हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे के पेट, पीठ और गर्दन पर चाकू करीब आधा दर्जन घाव मिले। अधिक मात्रा में खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच बेटे की तलाश करते हुए मां चंदाबाई पहुंची और बच्चे की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी।
पुलिस ने इस मामले में फुटपाथ पर रही रहने वाले कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि छोटे-मोटे विवाद को लेकर कुछ लड़कों ने मिलकर अभय की चाकू मारकर हत्या की है। हालांकि संदेहियों से पूछताछ के बाद ही हत्या का सही कारण और आरोपियों का खुलासा हो पाएगा।