भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक दस साल की बच्ची को बलि चढ़ाने के प्रयास का मामला समने आया है। गांव के कुछ लोग खेत में मवेशी चरा रहे थे, जिन्होंने मासूम बच्ची को बलि देने से बचा लिया। अब बच्ची के परिजन संदेही व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम करतवारा में रहने वाला एक व्यक्ति गांव की ही दस साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव से दूर एक खेत में लेकर पहुंचा। जहां वह उस बच्ची की बलि देने जा रहा था। गांव के ही कुछ लोग पास के खेत में मवेशी चरा रहे थे। जैसे ही मवेशी चराने वाले लोगों ने संदेही व्यक्ति के साथ मासूम बच्ची को देखा। इसी बीच बच्ची शोर मचाने लगी तो भगवानदास मौके से भाग गया। उसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर वापस गांव आए और मासूम को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि 18 फरवरी को भगवानदास पटेल उसकी बेटी अर्चना बंसल को बलि चढ़ाने के उद्देश्य से खेतों की तरफ ले गया था। वह बच्ची को मारने ही वाला था कि बच्ची चिल्लाने लगी, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।