Home » WhatsApp Video Call Scam: फोन उठाते ही लड़कियां करने लगती हैं अश्लील हरकतें, स्कैम से बचने के लिए करें ये उपाय

WhatsApp Video Call Scam: फोन उठाते ही लड़कियां करने लगती हैं अश्लील हरकतें, स्कैम से बचने के लिए करें ये उपाय

आज के समय में स्पैम के दिन प्रतिदिन केश सामने आते हैं। स्कैमर WhatsApp के ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के जरिए यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा साधारण कॉल से भी स्कैम भी हो सकता है।
तो आइए हम आपको बताते हैं कि WhatsApp वीडियो कॉल स्कैम तो कई बार शिकार होने के बाद भी लोग चुप्पी साध रखी होती है।
व्हाट्सअप वीडियो कॉल उठाने से बढ़ जाएगी बेचैनी
अनजान नंबर से आने वाले वीडियो स्पैम कॉल को उठाने पर आपको दूसरी तरफ एक लड़की नजर आएगी। वह आपके सामने अश्लील हरकतें करेगी और धीरे-धीरे अपने कपड़े उतारने लगेगी। इसके बाद यदि आप तुरंत कॉल को का़ट दिए तो ठीक है नहीं तो इस वीडियो कॉल को 1 मिनट या कुछ ही सेकंड के लिए भी जारी रखते हैं, तो स्कैमर्स इसे रिकॉर्ड कर लेंगे। इसके बाद स्कैमर्स रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल आपको ब्लैकमेल करने के लिए करेंगे।
स्कैमर्स आपको धमकी दे सकते हैं कि आपने अश्लील चैट की है, वे इसे किसी भी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकते हैं। साथ ही किसी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बदले में वे आपसे मोटी रकम की मांग कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे ज्यादातर मामलों में लोग बदनामी के डर से चुप रहते हैं।
इस स्कैम से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
WhatsApp वीडियो कॉल का मामला ज्यादा ताजा नहीं है। इस तरह के कॉल काफी समय से किए जा रहे हैं, लेकिन इन दिनों इन मामलों ने काफी तेजी पकड़ ली है। हमारे आसपास कई लोगों के पास इस तरह के फोन आ रहे हैं। ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है।
इस तरह के स्कैम से बचने का एक ही तरीका है कि किसी अनजान नंबर से आने वाले फोन को न उठाएं। अगर फोन बार-बार आ रहा है और आपको लगता है कि जरूरी है तो पहले मैसेज करके इसकी पुष्टि कर लें। अगर आपको कोई शक है कि आपका सामने वाले से कोई लेना देना नहीं है तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।
स्कैम में शिकार होने के बाद क्या करें?
हो सकता है कि आपको इस स्कैम के बारे में देर से पता चल रहा हो और आप इसके शिकार हो चुके हों। तो आपको क्या करना चाहिए? सबसे पहले तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपने कोई गलती नहीं की है बल्कि यह सामने वाले की हरकत है।
इसके बाद आपको पुलिस में शिकायत करनी होगी। आप चाहें तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://cybercrime.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा आप फोन पर 1930 हेल्पलाइन नंबर डायल कर भी शिकायत कर सकते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd