आज के समय में हर कोई एक नेचुरल ग्लोइंग और सुन्दर त्वचा की ख्वाहिश रखता है और नेचुरल ग्लो के चक्कर में लोग महंगे आर्टिफीसियल प्रोडक्ट खरीद लेते है जिसमे कई तरह के कैमिकल मिले होते है और कई लोग पार्लर और स्पा जाके हजरो रुपए खर्च करते है जिसके चलते समय के साथ हमरे त्वचा और बिगड़ने लगती है। इसलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे डीआईवाई लेकर आये है जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा बिलकुल चाँद सी चमक उठेगी और आप इन्हे आसानी से अपने घर में मौजूद चीजों से बना सकते है जिसे आपके ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होंगे। आइये जानते है क्या है ये डी आई वाई।
एलोवेरा और लेमन जूस
एलोवेरा के पौधे को काटकर उसकी जेल को बाउल में डालें। जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिला दें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहें, तो इसे रातभर चेहरे पर लगाकर रख सकते है। इससे स्किन साफ्ट और एक्ने फ्री हो जाती है।
एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। वहीं सनबर्न से बचने के लिए एलोवेरा जेल में एक चम्म्च शहद मिलाकर थोड़ा सा पानी डालें। इस तरल पदार्थ को चेहरेए गर्दन व बाजूओं पर लगाएं। इससे शरीर को ठंडक का अनुभव होगा।
एप्पल फेस पैक
सेब के पल्प को बाउल में निकाल लें। अब उसमें शहद और ओटमील पाउडर को एड कर दें। इस घोल को चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। इससे चेहरे की डलनेस दूर होने लगती है।
ओटमील का स्क्रब लगाएं
चेहरे को चमकदार और शाइनी बनाने के लिए ओटमील भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यह एक्सफोलिएटर होता है, जो की डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसके लिए आपको ओटमील को पीसकर उसमें दही मिलाना है और फिर चेहरे पर 10 से 15 से 20 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करनी है। इसके बाद ठंडे पानी से धुल देना है।
हल्दी से चमकाएं चेहरा
चेहरे को चमकाने के लिए हल्दी भी काफी असरकारक मानी जाती है। इसके लिए आपको छोटे चम्मच में हल्दी लेकर के उसमें दही मिलाकर पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है और फिर हल्के गुनगुने पानी से धुलना है। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे की चमक काफी तेज हो जाएगी।
गुलाब जल
रोजाना रात को चेहरे पर लगा के सोए। गुलाब जल त्वचा पर निखार लाने में सहायक हो सकता है। एक शोध में बताया गया है कि गुलाब की पंखुड़ियों के अर्क में स्किन व्हाइटनिंग गुण होता है। इस गुण की मदद से चेहरे की रंगत में निखार आ सकती है । साथ ही गुलाब जल स्किन ब्लॉचीनेस यानी काले व लाल रंग के पैच को दूर करके चेहरे को चमकदार बना सकता है।
पपीते का फेस मास्क
चेहरे के लिए पपीते से बेहतर कोई मास्क नहीं है। इसमें कई ऐसे एंजाइम होते हैं, जो की स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं और चमकदार बनाते हैं। इसके लिए आपको पपीते को मैश करके मास्क की की तरह चेहरे पर लगाना है। 15 से 20 मिनट बाद इसे धुल देना है।
कच्चा दूध
कच्चा दूध चेहरे को प्यूरिफाई करने का काम करता है। ये स्किन को माइश्चराइज़ करने का काम करता है। रूई को दूध में भिगोकर लगाने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया रिमूव हो जाता है। दूध को कुछ देर चेहरे पर लगाने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। आप इसे फेस टोनिंग के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए दूध में गुलाब जल मिलाकर रात को सोन से पहले चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद हटा दें।
राईस वॉटर आइस क्यूब
भीगे हुए चावलों का वेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिला दें। अब इसे जमा दें, आइस क्यूब से चेहरे पर मसाज करें। ये चेहरे को निखारने और रूखेपन से बचाने का काम करता है।