ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया हैं जिन्हें घर की तिजोरी में रखनें से घर में धन सम्पत्ति की कभी कमी नहीं आती हैं। इसी तरह ज्योतिषों के अनुसार तिजोरी में फूल का रखना भी बहुत ही शुभ फलदायक होता हैं। परन्तु आप को यहां इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी हैं कि तिजोरी में कौनसा फूल रखना चाहिए क्योंकि किसी भी फूल को तिजोरी में रखना नाकारात्मक भी हो सकता हैं। परन्तु कुछ फूल ऐसे हैं जिन्हे तिजोरी में रखनें से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती हैं।
तिजोरी में रखें यह फूल
घर की तिजोरी में कदंब का फूल रखना अति शुभ माना जाता हैं क्योकि इस फूल से श्री कृष्ण जी को अत्याधिक लगाव हें जिससे श्री कृष्ण शीघ्र ही प्रन्न होते हैं और घर में खुशहाली आती हैं। यही नहीं यह फूल माता लक्ष्मी को भी अति प्रिय हैं जिसे तिजोरी में रखनें से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। और धन की तंगी दूर होनें लगती हैं। घर की तिजोरी में कदंब के फूल को रखने से ग्रहों की दसा भी ठीक होती हैं। यदि कोई ग्रह दोष हैं तो वह भी दूर हो जाता हैं। कदंब के फूल का सीधा सम्बध गूरू ग्रह से माना जाता हैं ऐसे में तिजोरी में कदंब का फूल रखनें से आय के नए-नए रास्ते खुलते जाते हैं और धन में वृध्दि होने लगती हैं।
स्वदेश समूह इस लेख मे दी गई जानकारी तथा सामग्री किसी प्रकार की गारंटी या प्रामाणिकता पर आधारित नहीं है। हमारे तरफ से यह न्यूज विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों तथा इंटरनेट पर दी गई जानकारी के द्वारा आप तक पहुँचाई गई है। पाठक इसे एक खबर के तरह हीे लें। हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुँचाना है। यदि पाठक इसे किसी तरह से उपयोग करते हैं तो इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।
by Shalini Chourasiya