Home » खूद का यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों की करें कमाई, बस इन नियमों का करना होगा पालन

खूद का यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों की करें कमाई, बस इन नियमों का करना होगा पालन

आप भी बनना चाहते हैं यूट्यूबर औऱ आपको इसके बारे में नहीं है जानकारी तो ये खबर आपके लिए है। यूट्यूब गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिसमें न केवल वीडियो देखने को बल्कि वीडियो क्रिएट करने का विकल्प मिलता है।

छुपे हुए टैलेंट को दिखाने का मंच यूट्यूब

यूट्यूब पर वीडियो क्रिएट कर हर महीने आप मोटी कमाई कर सकते हैं। यह आपके टैलेंट को मंच देने का कार्य करता है।

हालांकि, यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने और वीडियो अपलोड करने का एक लम्बा प्रॉसेस है, पैसे कमाने के लिए इसे फॉलो करना होता है।

चैनल मॉनेटाइज करने के लिए फॉलो करने होगें ये नियम

चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए YouTube monetization policies को फॉलो किया जाता है।

  • क्रिएटर को उसी देश का होना जरूरी है, जहां YouTube Partner Program मौजूद है।
  • चैनल को Community Guidelines strikes से बचाए रखना जरूरी होगा।
  • गूगल अकाउंट के लिए 2-Step Verification फीचर ऑन रखना होगा।
  • यूट्यूब पर एडवांस फीचर का एक्सेस जरूरी होगा।
  • एक active AdSense account की जरूरत होगी, जिसे यूजर के चैनल से लिंक किया जा सकेगा।

ऐसे कर पाएंगे चैनल मॉनेटाइज

यूट्यूब पर कमाई के लिए 1 साल यानी 12 महीने में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वैलिड पब्लिक वॉच के घंटे पूरे होना जरूरी होगा।

या फिर, 1000 सब्सक्राइबर्स के साथ 90 दिन में 1 करोड़ वैलिड पब्लिक शॉर्ट्स व्यूज होना जरूरी होगा।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd