आजकल की भागदौर भरी जिंदगी में हमें अपने बालों की देखभाल करने का समय ही नहीं मिलता और इस वजह से हमें बालों के झरने ,टुटने और बेजान होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं । लेकिन आप चाहे तो इस बीच थोड़ा समय निकाल कर अपने बालों को चमकादार खुबसुरत बना सकते है। साथ ही बालों के समय से पहले सफेद होने की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं।
सफेद बालों को काला करने के दो चम्मच नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाएं। नींबू के रस में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं ।जिससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलती हैं। बालों पर नारियल के तेल और नींबू का एकसाथ इस्तेमाल करने से जल्द सफेद होते बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
पत्ता बालों के लिए कई तरह से काम करता है। इसमें पाएं जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।और ये बालों को सफेद होने से भी बचाते है। साथ ही चमकादार औऱ मुलायम बनाए रखने में भी कारगर है। प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करना बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।इसके लिए नारियल तेल में करी पत्ता पकाएं। और इस तेल को कटोरी में छानकर ठंडा होने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं।
नारियल तेल में काला तिल मिला कर लगाने से आपके बालों काले और मजबूत होते है। काले तिल के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की रंगत बढ़ाने और इन्हें काला करने में मदद करते हैं। साथ ही ये स्कैल्प इंफेक्शन और स्कैल्प की सूजन को दूर करने में भी मददगार है। आप नारियल तेल में रात भर के लिए काला तिल भिगो कर रख दें। सुबह इसे गुनगुना करके अपने बालों में लगाएं। बालों को काला करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर, इसे एक बर्तन में इसे पक्क् लें . तेल को ठंडा कर बालों की जड़ों पर मसाज करें। इसे रातभर के लिए रहने दें और सुबह शैम्पू कर लें। इससे आपके बाल सुन्दर,चमकदार मुलायम और काले हो जाएंगे।