Home » वॉट्सऐप लाने जा रहा दमदार फीचर, अब यूजर्स फोटो से बना सकेंगे स्टीकर

वॉट्सऐप लाने जा रहा दमदार फीचर, अब यूजर्स फोटो से बना सकेंगे स्टीकर

वॉट्सऐप तमाम ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है, जो यूजर्स के एक्स पीरियंस को बेहतर बनाएंगे। हाल में पेश किया गया चैट लॉक फीचर सबसे ताजा उदाहरण है। इसकी मदद से पर्सनल चैट्स यानी किसी शख्स या ग्रुप में होने वाली बातचीत को वॉट्सऐप पर एक अलग फोल्डिर में एक्से स किया जा सकता है, जिसे कोई और नहीं देख पाएगा। अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप पर एक और ‘धांसू’ फीचर जल्दा आ सकता है। कंपनी, अपने iOS ऐप के लिए ऐप के अंदर ही स्टीकर क्रिएट करने के फीचर पर काम कर रही है।

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी दी है। बताया है कि वॉट्सऐप, स्टी कर मेकर टूल पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी इमेजेस को स्टीककर में बदल पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इमेज को स्टी,कर में क्रिएट करने के लिए यह फीचर iOS 16 API का इस्ते,माल करता है।

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप की चैट शेयर एक्शीन शीट में बहुत जल्दह ‘न्यू‍ स्टी कर’ के नाम से एक नया ऑप्शशन नजर आ सकता है। खास बात यह है कि लोगों को इमेज को स्टीरकर में बदलने के लिए थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर कब तक आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। कहा गया है कि फ्यूचर अपडेट में नए फीचर की एंट्री हो सकती है।

बात करें चैट लॉक फीचर की तो, इसका फायदा उस वक्तए होगा जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए। वॉट्सऐप के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और चैट लॉक करने का ऑप्शोन चुनकर चैट को लॉक किया जा सकता है। हालांकि यह ध्याान रहे कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्टा वर्जन पर रन कर रहा हो।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd