- नोमुरा की ओर से टाटा मोटर्स के टार्गेट प्राइज बढ़ाने के बाद टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-वीक के हाई लेवल 1,084।90 रुपये पर पहुंच गए।
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर मार्केट में कमजोर होने बावजूद रफ्तार पकड़ रहे हैं । दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा की ओर से ब्लूचिप निफ्टी स्टॉक को 1,294 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ बॉय के लिए अपग्रेड करने के बाद 25 जुलाई को इसके शेयरों में करीब 5।04% का उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 52-वीक के हाई लेवल 1,084।90 रुपये पर पहुंच गई।
52-वीक हाई लेवल को टच किया शेयर
मल्टीबैगर स्टॉक एक साल में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि दो साल में 137% चढ़ा है। टाटा मोटर्स का शेयर 25 अगस्त, 2023 को 52-वीक के निचले स्तर 593।50 रुपये पर पहुंच गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज लगभग 4।87 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 51।37 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3।55 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
5 साल में 633।81% का रिटर्न
कपंनी ने बीते पांच सालों में निवेशकों को 633।81 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आसान भाषा में कहें तो, अगर आपने इस मल्टीबैगर स्टॉक में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो, उस निवेश की वैल्यू बढ़कर अब 8 लाख रुपये से अधिक हो गई है।
बता दें कि गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर 1,029 रुपये के भाव पर ओपन हुए थे, जो धीरे-धीरे कुछ घंटे में अपने ऑलटाइम हाई लेवल को छूते हुए 1,084।90 रुपये के 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया।